Posts

Showing posts from May, 2020

Wajid Khan का 42 साल की उम्र में निधन, टूट गई साजिद-वाजिद की मशहूर जोड़ी

Image
Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:59 AM (IST) Wajid Khan Passes Away: Wajid Khan का निधन कोरोना वायरस से हुआ है। साजिद-वाजिद ने कई फिल्मों का सुपरहिट म्यूजिक दिया। Wajid Khan Passes Away: हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ी, संगीतकार साजिद-वाजिद टूट गई है। बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान (Wajid Khan) का रविवार देर रात निधन हो गया। वे 42 साल के थे। वे पिछले कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। सोनू निगम और एक्टर रणवीर शौरी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने इसकी पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि Wajid Khan का निधन कोरोना वायरस से हुआ है। साजिद-वाजिद ने कई फिल्मों का सुपरहिट म्यूजिक दिया। वहीं Wajid Khan ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए 'हमका पीनी है', 'मेरा ही जलवा' समेत कई हिट गाने भी गाए हैं। सोशल मीडिया पर Wajid Khan के निधन का कारण कोरोना वायरस को बताया जा रहा है। इसी को लेकर Wajid Khan के बचपन के दोस्त रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, मैं बचपन के दोस्त के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। Wajid Khan ने कोविड-19 के आगे घुटने टेक दिए। मैं सदमे म...